Thursday, 20 April 2017

राम मंदिर हिन्दुओ की आस्था

जैसा की सभी लोग जानते है, की श्री राम हिन्दुओ के लिए कितने मायने रखते है हर कोई व्यक्ति दिन में रोज लगभग सौ से अधिक बार राम के नाम  को जपता है। इससे यह स्प्ष्ट हो जाता है, हिंदुओ के लिए राम भगवान कितने प्यारे थे और उनकी आज भी क्या अहमियत हमारे लिए है।
में थोड़ा राम के बारे में बारे में बताना चाहूगा श्री राम  राजा दसरथ के सबसे बड़े पुत्र थे। जिनका जन्म अयोध्या में हुआ था, उनकी माता का नाम कौसल्या था। राम बहुत ही दयालू थे ,तथा वो अपने माता पिता से बहुत ही प्यार करते थे और उनके हर एक आज्ञा का पालन करते थे, पिता की आज्ञा आज्ञा का पालन करने के लिए वो चौदह वर्ष का वनवास चले गए थे, जो पुत्र अपने पिता के लिए चौदह वर्ष वनवास चले गए आप सोच ही सकते है वो कैसे होंगे  और वो हमारे श्री राम थे। 
अब में असली मुदे पर आता हूँ। आज श्री राम की जन्म भूमि के लिए हिंदुओ और मुस्लिमो में तू-तू में-में  हो रही हैं । हिंदू बोल रहे हैं, अयोध्या में राम मंदिर बनेगा और मुस्लिम बोल रहे हैं मस्जिद बनेगी। परंतु आज तक 25 सालो में वह पर कुछ नही बन सका।

एतिहास

आज से 350 से 450 साल पहले जब महोमद गजनी  ने  भारत पर राज किया था तो उसे यह की संस्कृति और भगवान के प्रति प्यार बिलकुल अच्छा नही लगा। उसके बहुत समजाने के बाद जब  यहा के लोगो का प्यार भगवान के प्रति काम नही हुआ तो उसने मंदिर तुड़वाने शुरु कर दिए और उनके स्थान पर मस्जिद बनाना सुरु कर दिया, उसका एक ही मकसद था कैसे भारत में इस्लाम धर्म को बढ़ाया जाए। उसने लोगो को मजबूर किया कि इस्लाम धर्म कबुल करो जिसने इस्लाम धर्म कबुल किया वो बच गया परन्तु जिसने नही किया उसे मोत के घाट उतार दिया गया था। उसी समय अयोध्या में राम मदिंर जो हमारे भगवान थे उनका मंदिर तोड़ के बावरी मस्जिद बनायी गयी।
परतु संन 1993 में बावरी मस्जिद को हिन्दुओ के द्वारा गिरा दिया गया। जिसके पश्चात यह पर दंगे शुरू हो गए और बहुत सारे लोग मारे गये और ये केस सुप्रीम कोर्ट में चला गया जिसपर आज भी सुनवाई हो रही हैं

हिंदुओ की आस्था से खिड़वाड

एक हिन्दू होने के नाते में ये सब लिख रहा क्योकि हमारी आस्था के साथ खेला जा रहा है। हमारे श्री राम को हमसे दूर किया जा रहा रहा है। जो की हमारे लिए सबकुछ है वो हमारे भगवान भी हैं और हमारी प्रेणा भी है। उन्ही में हमारीआस्था भी छुपी हुए है, एक हिन्दू होने के नाते में अपने भगवान को पूरी दुनिया में देखना चाहता हूं । हर किसी के मुख से राम नाम सुनना चाहता हूं। जिससे इस संसार से पाप का नाश हो जाये।
परन्तु कुछ लोग हैं जो अयोध्या में राम मंदिर नही बनाना चाहते है, उनको तो बस बावरी मस्जिद ही चाहिए वहा पर। जिसने  हमारे देश को लूटा लोगो का कत्ल किया आज ये लोग उसी के नाम से मस्जिद बनाना चाहते हैं, में तो कहता हूं इन लोगो को शर्म आनी चाहिए। प्रभु राम के जन्म भूमि को जो की हमारे आस्था से जुडी हुए है, वह पर लोग एक खुनी के नाम से मस्जिद बनवाना चाहते हैं जिससे हमारी आस्थाओं को बहुत ही ज्यादा ठेस पहुँचता है। में इन लोगो से कहना चाहता हु जब आपको मन की शांति करनी हो तो आप लोग मक्का मदिना होकर अपने मन को संत करके आते है परंतु में कहा जाओ मुझे तो श्री राम के पास जाना है और वो तुम लोग बनने नही दे रहे हो। आज में एक डिबेट सुन रहा था तो कोई मौलाना राम के बारे में कुछ गलत बोल रहे थे। वो कह रहे थे सबूत लाइये की अयोध्या श्री राम की जन्म भूमि हैं। में उन लोगो बता देना चाहता हूँ की हमारी आस्था से नही खेले भगवान सबके  एक ही होते है बस नाम अलग अलग होता हैं। परंतु यह मामला अब देश की अदालत में जो भी निर्णय वहा से आयेगा वो सभी के लिए मान्य होगा
जय श्री राम


Monday, 10 April 2017

तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं का शोषण

आज पुरे भारत देश में बस एक ही बहस छिड़ी हुए है कि तीन तलाक की कुरीति को कैसे ख़त्म किया जाये। बहुत सारे लोग होंगे जिन्हें यह पता नही होगा की आखिर तीन तलाक है क्या ? तीन तलाक का अर्थ यह नही है कि तीन बार तलाक बोल दिया और तलाक हो गया, कुरान में इसके बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से बताया गया है।
परन्तु आज तीन तलाक से जिस प्रकार मुस्लिम महिलाओं का शोषण  तथा महिलाओं के ऊपर जो अत्याचार हो रहा है यह बिलकुल ही गलत है।
जिस देश में महिलाओं की पूजा की जाती है मुझे लगता है उस देश को ये सब शोभा नही देता  परन्तु कुछ लोग है जिनको तीन तलाक को हटाने पर बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है , और ये लोग खुद को अल्लाह (god) का नुमाइंदा बता रहे है।  मुझे लगता है  कि अल्लाह (god) किसी को ये अनुमति नही देता है कि तुम महिलाओं पर अत्याचार करो फिर चाहे वो किसी की धर्म या किसी भी मजहब की हो ये हमे भली  भाती समझ लेना चाहिए।
वैसे तो अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है तो अब कोई कुछ भी कहे कोई फर्क नही पड़ता, परन्तु में उन धर्म गुरुओं को कहना चाहता हूं कोई भी स्टेटमेंट देने से पहले ये सोच ले की जिसने तुम्हे दुनिया दिखाई वो भी एक महिला ही होगी , तो जो कुछ भी बोले तोड़ी  सोच समझ के बोले हाल ही में  मैं एक डिबेट सुन रहा था तो वहा पर कुछ पीड़ित महिलाएं आयी हुई थी। जो की अपनी  दास्ता सुना रही थी कोई कह रहा था कि मेरे पति ने मुझे watsapp से तलाक दिया कोई कह रहा था मेरे पति ने मुझे  speed post से तलाक दिया और एक महिला बता रही थी की मेरे तीन लडकिया हुए  जिस कारण मुझे तलाक दिया गया । सब अपनी अपनी दास्ता सुना रहे थे परंतु वहा बैठे मौलवी यह कह रहे थी की तुम्हारे पति ने तुमको तलाक देकर तुम पे एहसान किया है। एक मौलवी ने तो यह तक कह दिया है कि  महिलाओं पुरुष से कम बुद्विमान होती है। जिस  माँ ने इनको जन्म दिया है वो भी एक औरत ही होगी आज ये लोग उसी पे अंगुली उठा रहे हे अपशब्द कह रहे है। में मानता हूं  मौलवी तथा धर्म गुरुओं को अपने धर्म का प्रचार प्रसार करना चाहिए न की ऐसे मामलो मे राजनीति करनी चाहिए।
चलो ठीक है हम मानते है मुस्लिम धर्म में तीन तलाक को हटाना कुरान के खिलाप है। परंतु जब कोई rape करता है, जिसकी सजा मोत है तब तो ये लोग कहते हैं कि देश के कानून से चलेगे, कुरान में यह लिखा गया है कि कोई पुरुष आगर महिला को घूरता है तो उसकी आँखें फोड़ दी जाती है। तब भी ये लोग कुरान को भूल जाते है और फिर इनको देश का कानून याद आ जाता परंतु आज जब देश का कानून तीन तलाक  को हटाने की कोशिस कर रहा है तो आज इनको कुरान याद आ गया हैं। उन लोगो से कहना चाहता हूं कि देश संविधान के हिसाब से चलता है ना की कुरान और गीता के हिसाब से,  तो में उन लोगो से कहना चाहता हु महिलाओं पर जुर्म करना बंद कर दे ।







2021 Pan America

Harley Davidson pan America come in market with revolution max engine, with 1249cc, this is the first off roading bike in Harley Davidson hi...