Monday, 24 July 2017

JNU में टैंक लगाने से कुछ लोगो को परेशानी क्यों ?

JNU  जिसे जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता हैं। जो की भारत के टॉप यूनिवर्सिटीयो में से एक हैं। तथा जिसका अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत बड़ा हैं। परन्तु कुछ समय से इस महाविद्यालय शिक्षा से जुड़े मामले कम तथा देश विरोधि मामले ज्यादा उजागर हो रहे हैं।  एक दिन पहले jnu में जब कार्गिल शहीदों के लिए एक कार्यक्रम हुआ था तो वहाँ   के VC ने  भारतीय सरकार से  गुजारिश की हैं कि jnu के परिसर में आर्मी का एक टैंक लगा दिया जाये। जिससे यहाँ के छात्रों में देश सम्मान तथा देशभक्ति बड़े।परतु उनके इस स्टेटमेन्ट से कई लोगो को परेशानी हो रही हैं। वो लोग नही चाहते है कि परिसर में कोई ऐसी चीज आये जिससे छात्रों में देशभक्ति बड़े तथा हमारे देश और आर्मी के लिए सम्मान बड़े। में उन लोगो सीधे - सीधे पूछना चाहता हूं कि जब jnu में देश विरोधि नारे लगाये गये थे तथा अफजल गुरु की बरषी मनायो गयी तथा बुरण वानी के नारे लगाये गए थे तब इन लोगो ने अप्पति क्यों नही उठायी आज जब वहाँ पर टैंक लगाने की बात आयी तो इन लोगो को बड़ा कष्ठ हो रहा हैं। में इन लोगो से पूछना चाहता हूं अगर देशभक्ति बढ़ाने के लिये कुछ काम किये जा रहे हैं तो इसमें गलत क्या हैं। हमे तो इस बात पे गर्व होना चाहिए की हमारे परिसर में टैंक लग रा हैं जिसे देख के हम हर वक्त अपनी सेना को याद करेंगे और उनका हौसला बढ़ाने में मद्त करेंगे। अगर इस टैंक लगाने से परिसर में पढ़ाई कम हो जायेगी तो फिर तो इसको लगाना सही नही हैं। परंतु आज  तक ऐसा देखने को कही नही मिला की टैंक लगाने से पढ़ाई में कमी आयी हैं। में हालहि में पेट्रोलियम यूनवर्सिटी गया था मेने वहाँ भी टैंक लगा देखा परंतु वहाँ से आज तक ऐसी कोई रिपोर्ट नही आयी की टैंक के कारण उनकी पढ़ाई में कोई दिक्कते आयी हो। परंतु इसको देखके वहाँ के छात्रों का हौसला जरूर बढ़ता होगा तथा उनको हमारी आर्मी पर गर्व होती होगा।  में उन सभी देश विरोदी लोगो को कहना चाहता हूँ की jnu एक विद्या का मंदिर है उसे मंदिर ही रहने दिया जाये वहाँ पर देश विरोधि काम करने की कोई आवश्कता नही हैं । नही तो इसके एक दिन बहुत बुरे परिणाम भी आ सकते हैं
जय हिंद।




1 comment:

2021 Pan America

Harley Davidson pan America come in market with revolution max engine, with 1249cc, this is the first off roading bike in Harley Davidson hi...