हम सभी जानते है कि Pok भारत का एक अभिन्न अंग है और हमेशा ही रहगे। जिसे पाकिस्तान ने जबर्दस्ती कबजाया हुआ है। यहा पर पाकिस्तान के द्वारा लोगो पर बहुत ज्यादा शोषण तथा उनकी हत्याये होती है । यहां तक की पाकिस्ता के फौज के द्वारा रेप और किडनेपिंग के भी मामले सामने आये हैं। एक साल पहले जब प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी जी ने लाल किले से कहा था कि हम pok को पाकिस्तान से आजाद करायेगे तो सभी लोगो ने इसे एक ऐतिहासिक भाषण बताया था । और मोदी जी से बहुत आशाये लगाये हुए हैं कि कब pok को पाकिस्तान से आजाद कराया जाये। परन्तु इस भाषण का भी पाकिस्तान पर कोई असर नही पड़ा और pok में बर्बरता अभी भी चल रही है। वहाँ के लोग हर दिन मोत का शिकार हो रहे। वहाँ के लोग भी नही चाहते है कि हम पाकिस्तान में शामिल हो । हर आये दिन वहाँ पर आतंक गतिविधिया होती रहती हैं।
आतंकवाद हर दिन ताक में लगे रहते है कि कैसे भारत की सीमा में घुसा जाये परंतु जब से मोदी सरकार देश में आयी है। तब से इंडियन आर्मी को खुली छूट मिली है जैसे ही कोई भारत के लाइन ऑफ़ कंट्रोल में छेड़ छाड़ या उसे पार करने की कोशिस करे तो उसे सीधे मोत के घाट उतार दिया जाये। हालहि में एक रिपोर्ट आयी है कि पिछले दस सालों के मुकाबले जब से मोदी सरकार आयी है । तब से वहाँ पर सबसे ज्यादा आतंकवादियों को मारा गया हैं। तथा 2017 में तो यह आंकड़ा 110 से उपर चला गया है । इससे यह देखा जा सकता है कि पिछली सरकारों में मुकाबले मोदी सरकार आतंवाद का सफाया करने में सफल रही है। तथा हालहि में मोदी सरकार के उपराष्ट्रपति के उमिद्द्वार ने भी पाकिस्तान को चेताया है कि pok भारत का अभिन्न अंग है और उसे वो वापस ले के रहेगे।
आतंकवाद हर दिन ताक में लगे रहते है कि कैसे भारत की सीमा में घुसा जाये परंतु जब से मोदी सरकार देश में आयी है। तब से इंडियन आर्मी को खुली छूट मिली है जैसे ही कोई भारत के लाइन ऑफ़ कंट्रोल में छेड़ छाड़ या उसे पार करने की कोशिस करे तो उसे सीधे मोत के घाट उतार दिया जाये। हालहि में एक रिपोर्ट आयी है कि पिछले दस सालों के मुकाबले जब से मोदी सरकार आयी है । तब से वहाँ पर सबसे ज्यादा आतंकवादियों को मारा गया हैं। तथा 2017 में तो यह आंकड़ा 110 से उपर चला गया है । इससे यह देखा जा सकता है कि पिछली सरकारों में मुकाबले मोदी सरकार आतंवाद का सफाया करने में सफल रही है। तथा हालहि में मोदी सरकार के उपराष्ट्रपति के उमिद्द्वार ने भी पाकिस्तान को चेताया है कि pok भारत का अभिन्न अंग है और उसे वो वापस ले के रहेगे।
Nyce..articae
ReplyDelete