Wednesday 26 July 2017

presdent राम नाथ कोविंद के भाषण पर कांग्रेस का हंगामा


भारत को 14 वे राष्ट्रपति के रूप में राम नाथ कोविंद मनोनीत किया गया है परंतु उनके पहले ही भाषण पर कांग्रेस ने देश के राष्ट्रपति पर सवाल उठाने शुरु कर दिया हैं  कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं  का कहना है कि राष्ट्रपति जी ने अपने भाषण में नेहरू जी और इंद्रा गांधी  का  नाम नही लिया और उन्होंने गांधी जी के साथ दिनदयाल उपाध्याय जी का नाम लिया।  इससे यह लगता है कि कांग्रेस् अपने पतन की और बढ़ रही हैं। बिना सोचे समजे वो देश के सरवोच्च पद पर मनोनीत राष्ट्रपति जी का अपमान कर रहे हैं।  आज तक किसी भी पार्टी ने कभी भी ऐसे सवाल किसी राष्ट्रपति पर नही उठाये परंतु  कांग्रेस ने इस बात राजघाट तथा संसद में बहुत बड़ा हंगामा किया ।  मुझे लगता है कि कांग्रेस को यह बात रास इसलिए नही आ रही है क्योकि देश के pm भी संग से जुड़े हुए थे और राम नाथ कोविंद जी भी संग से जुड़े हुए थे दोनों ही संग से विचार धारा रखने वाले हैं और कांग्रेस को ये बात रास नही आ रही है देश का pm तथा प्रेसिडेंट दोनों ही संग से जुड़े थे । ऐसी कारण वह राष्ट्रपति जी पर आरोप लगा रहे की उन्होंने नेहरू जी का नाम अपने भाषण में नही लिया है जिन्होंने  देश को आजाद करने में अपना योगदान दिया और कांग्रेस का कहना है कि दिनदयाल उपाध्याय जी तो कोई फ्रीडम फाइटर नही थे तो उनका नाम को लिया गया अब इनको कोन बतायेगा की वो महान इंसान कोन थे । अगर इनको पता नही है तो कृपा करके उनकी किताब पड़े तब आपको पता चल जायेगा को वो कोन थे और हर किसी हो अपने icon का नाम लेने का हक हैं हो सकता है दिनदयाल जी उनके आइकॉन हों । बना सोचे समजे देश के राष्ट्रपति पर ऐसी बाटे बोलना बिलकुल उचित नही ये सारी चीजे कांगेस की मानशिकता को दर्षाती हैं। जिससे आगे आने वाले चुनाओ में बहुत फर्क पड़ेगा। अगर तुम इस बात को मुद्दा बनाते हो की नेहरू जी का नाम नही लिया और दिनदयाल जी का नाम लिया तो इसको मतलब तो यही होगा की "आ बेल मुझे मार मेरे गले में फंदा डाल" वैसे तो कांगेस ने देश के लिए कुछ ज्यादा नही किया हैं जो भी किया होगा 1947 से पहले किया था क्योकि तब कांग्रेस में देश के जान देने वाले बड़े बड़े नेता हुआ करते थे । परंतु आज जब कांग्रेस जब ऐसी बातों को मुददा बनाती है तो इनको सर्म आनि चाहिए की ये लोग ही खुद अपने बड़े नेताओ का जैसे नेहरू जी और अन्य नेताओं का अपमान कर रहे हैं । इस  सोच को बदलना होंगे और में आखरी में कहना चाहूंगा कि कांग्रेस को अपनी इस बड़ी गलती पर राष्ट्रपति जी से माफ़ी मागनि चाहिए। और  राष्ट्रपति जी को राजनीति से दूर ही रखना चाहिए।
जय हिंद

2 comments:

2021 Pan America

Harley Davidson pan America come in market with revolution max engine, with 1249cc, this is the first off roading bike in Harley Davidson hi...