Thursday, 21 March 2019

में भी चौकीदार हूं

दोस्तो आजकल आपको  में भी चौकीदार हूं , में भी चौकीदार हूं देखने और सुनने को मिल रहा होगा। आखिर ये आया कहा से और इसका अर्थ क्या है। यह  एक मुहिम हैं। जो देश के पीएम मोदी जी के द्वारा चलायी जा रही हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि विपक्षी नेताओ द्वारा पीएम मोदी को चोर बताए गया।  कहा गया की देश का चौकीदार ही चोर हैं। वहीं से चौकीदार ही चोर है की उत्पति हुई। परंतु देश का चौकीदार तो चोर नहीं निकला। उल्टा यह कांग्रेस पर ही भारी पड़ गया। वहीं से यह मुहिम  में   भी चौकीदार हूं शुरु हुआ। और आज पूरे फेसबुक और ट्वीटर पर छाया हुआ है । में भी चौकीदार हूं। और आपको ये  जानकर  आश्चर्य होगा कि देश का चौकीदार चोर नहीं बल्कि देश को सुरक्षित रखने वाला है।असली  मायने में यही देश का चौकीदार हैं। और चौकीदार को चोर बोलना अपने पैरो में कुधाड़ी मारने समान होगा।

No comments:

Post a Comment

2021 Pan America

Harley Davidson pan America come in market with revolution max engine, with 1249cc, this is the first off roading bike in Harley Davidson hi...